वाहन किराए पर लेकर बेचने या गिरवी रखकर धोखाधड़ी करनेवाली गैंग का पर्दाफाश

  
Last Updated:  March 19, 2025 " 08:57 pm"

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त।

इंदौर : चार पहिया वाहन किराये पर लेकर,धोखाधड़ी करते हुए बेचने या गिरवी रखकर मुनाफा कमाने वाली गैंग का पुलिस थाना पलासिया ने खुलासा किया है। गैंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो वाहन जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपी घूमने-फिरने व पार्टी करने के लिए इसतरह की धोखाधड़ी करते थे।

ऐसे पकड़ाए आरोपी :-

दिनांक 19.10.2024 को आवेदक प्रियल अनिल पाटीदार ने पलासिया पुलिस को आवेदन दिया था, जिसमें शिकायत की गई थी कि उसने 15 दिन पूर्व मनीष कुशवाह नामक व्यक्ति को अपने निजी वाहन का चालक नियुक्त किया था। उसने मेरा वाहन, महिंद्रा थार नं MP09DQ6289 को नवरात्रि के अवसर पर साफ-सफाई और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए बाहर ले जाने की अनुमति मांगी थी, पर वो उक्त वाहन चोरी करके भाग गया और फरियादी को फर्जी दस्तावेज देकर धोखाधड़ी की।

जिस पर थाना प्रभारी पलासिया मनीष मिश्र, द्वारा टीम गठित कर मामला जांच में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल पर आये आरोपियों की जानकारी, तकनीकि साक्ष्य और सीसीटीव्ही विडियों फुटेज देखे गये। इस बीच मुखबिर सूचना की सूचना पर आरोपीगण 1. मनीष डन्डोतिया, 2. सूरज उर्फ भूरा रघुवंशी और 3. हेमन्त सेन को पकडा गया।
आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि बाहर घूमने व पार्टी करने के लिए उक्त गाडी धोखाधड़ी कर चोरी की थी जिसे घटना के मुख्य सरगना हेमन्त सेन ने अमृतसर, पंजाव मे गिरवी रख दिया था। सरगना हेमन्त की निशानदेही पर, महिंद्रा थार वाहन नं MP09DQ6289, एंव ऐरटिका वाहन-MP09DL 6220 जब्त की गई। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *