इंदौर : सदर बाजार पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जें से एक स्विफ्ट डिजायर, एक स्कॉर्पियो और 03 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
आरोपी वाहन चोरी कर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते थे।
पकड़े गए आऱोपियों के नाम 1. पल्केश पिता श्याम उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 191 स्वास्थ्य नगर सुखलिया इन्दौर, 2.धीरज पिता भागीरथ पटेल उम्र 25 साल निवासी 63 पीपल्या कुमार काकंड लसुडिया इन्दौर और 3. विक्की पिता राजू यादव उम्र 27 साल निवासी 776/6 महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर बताए गए हैं।पुलिस शहर की अन्य वाहन चोरियों के मामलो में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Facebook Comments