विकास यात्राओं के तहत हितग्राहियों को वितरित किए शासन की योजनाओं के पत्र

  
Last Updated:  February 11, 2023 " 08:54 pm"

विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया।

इंदौर : विकास यात्रा के क्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 में जोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 16 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्षेत्र के तहत लक्ष्मीपुरी राम मंदिर से विकास यात्रा का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, सत्यनारायण सत्तन, डॉ उमा शशि शर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान, क्षेत्रीय पार्षद पराग कौशल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

बता दें कि दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विधानसभावार व वार्ड वार सरकार और बीजेपी संगठन मिलकर विकास यात्रा निकाल रहे हैं क्षेत्रीय विधायक, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार विकास यात्रा के तहत वार्ड भ्रमण किया जा रहा है और शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाया जा रहा है। इस दौरान कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जा रहा है।

विधानसभा एवं वार्ड बार आयोजित विकास यात्रा में एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, जिला प्रशासन निगम प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे।

विधानसभा 02 में जोन कमांक 07 वार्ड क्रमांक 34 में विधायक रमेश मैन्दोला, क्षेत्रीय पार्षद सीमा चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन नंबर सरकारी स्कूल से, विधानसभा 03 में जोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 57 में विधायक आकाश विजयर्गीय, पार्षद सुरेश टाकलकर व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीआईपी रोड स्थित कुशाभाऊ ठाकरे प्रतिमा, विधानसभा राऊ में जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 75 में क्षेत्रीय पार्षद कुणाल सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा तेजाजी चौक से विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान वार्ड वार विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *