इंदौर : श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में दिनांक 05 अक्टूबर बुधवार को प्रभु श्री वेंकटेश का जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत प्रातः काल श्री वेंकटरमण गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा नाम जप परिक्रमा निकलेगी। इसके बाद प्रभु श्री वेंकटेश का दुध, दही, शहद, घी, शकर व अन्य सुगंधित पदार्थो से निर्मित पंचामृत की सहस्त्रधारा से महाभिषेक किया जाएगा।
रात में प्रभु वेंकटेश की सवारी रजत शेष नाग वाहन पर देवस्थान में भ्रमण करेगी जिसमे स्तोत्र पाठ के साथ भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
प्रभु श्री वेंकटेश जी का जयंती महोत्सव नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्यजी महराज के मंगलाशासन में सम्पन्न होगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज तोतला ने दी।
Facebook Comments