12 जजों की विभिन्न हाइकोर्ट में नियुक्ति को लेकर केंद्र ने जारी किया आदेश

  
Last Updated:  June 5, 2022 " 03:39 pm"

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश के 7 हाईकोर्ट में 12 जजों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इन बारह नामों में 8 बार से आए वकील हैं। चार न्यायिक अधिकारियों को प्रमोट करके हाईकोर्ट जज नियुक्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनमें सात एडिशनल जज और चार जज के रूप में शपथ ले रहे हैं।

इनकी नियुक्तियों की घोषणा करने वाली अधिसूचना विधि और न्याय मंत्रालय में न्याय विभाग द्वारा जारी की गई है। आने वाले दिनों में कुछ और नियुक्तियों की घोषणा होने की उम्मीद है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम से मिली सिफारिशों के बाद जज नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के बारे में जांच और तहकीकात का काम लगभग पूरा हो गया है। पटना और राजस्थान हाईकोर्ट में दो-दो जज, बॉम्बे, कलकत्ता और मद्रास हाईकोर्ट में दो-दो एडिशनल जज, ओडिशा हाईकोर्ट में एक जज और झारखंड हाईकोर्ट में एक एडिशनल जज की नियुक्ति की जा रही है।

पटना हाईकोर्ट में वकील खातिम रेजा और डॉ अंशुमान, राजस्थान हाईकोर्ट में वकील कुलदीप माथुर और न्यायिक अधिकारी शुभा मेहता, ओडिशा हाईकोर्ट में वकील संजय कुमार मिश्रा को जज बनाया गया है। एडिशनल जज बनने वालों में बॉम्बे हाईकोर्ट में दो न्यायिक अधिकारी उर्मिला सचिन जोशी और भरत पांडुरंग देशपांडे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट में वकील राजा बसु चौधरी और लापिता बनर्जी, झारखंड हाईकोर्ट में न्यायिक अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और मद्रास हाईकोर्ट में दो वकील सुंदर मोहन और कबलि कुमारेश बाबू को अतिरिक्त जज के रूप में शपथ दिलाई गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *