इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम पर नवरात्रि महोत्सव के तहत आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ ध्वजा पूजन, घट स्थापना, मंडप प्रवेश, गणपति पूजन, पुण्यावाचन, मंडल स्थापन, मातिृका पूजन एवं अग्नि स्थापन सहित सभी शास्त्रोक्त प्रक्रिया के साथ हुआ। आश्रम की यज्ञशाला में प्रतिदिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक महायज्ञ में आहुतियां समर्पित की जाएंगी। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि आश्रम पर प्रतिदन शाम 6 बजे से ललिता सहस्त्रार्चन भी होगा। प्रतिदिन भगवती का नित्य नूतन श्रृंगार किया जाएगा। महायज्ञ में ललिता पंचमी को खीरान,हलवा, पंचमेवा, त्रिमधु, पान, गन्ना एवं सुगंधित द्रव्यों की विशेष आहुतियां दी जाएंगी। महायज्ञ में यजमान भी शामिल होंगे जिनमें रमेश-पुष्पा मित्तल,सुरेश शाहरा, राजेंद्र महाजन आदि प्रमुख है। नवरात्रि पर भक्तों के लिए दर्शन हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।
विद्याधाम में नवरात्रि पर शुरू हुआ सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ
Last Updated: October 8, 2021 " 05:07 am"
Facebook Comments