इंदौर : एयरपोर्ट रोड स्थित श्री विद्याधाम परिसर आगामी सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिया गया है। केवल पूजन, आरती के लिए मन्दिर के पट खोले जाएंगे। परिसर का मुख्य द्वार भी बन्द रखा जाएगा। कोरोना महामारी से भक्तों को बचाने के लिए ये निर्णय लिया गया है।
विद्याधाम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, दिनेश शर्मा, गोपाल मालू और राम ऐरन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आश्रम परिसर में संचालित वेद वेदांग विद्यापीठ के वेदपाठी छात्रों को भी 30 अप्रैल तक छुट्टी दे दी गई है। चैत्र नवरात्रि में भी कोई सामूहिक अनुष्ठान नहीं होगा।आश्रम के आचार्य मण्डल द्वारा यज्ञशाला में शास्त्रोक्त अनुष्ठान किये जाएंगे पर उसमें कोई यजमान शामिल नहीं होगा।मन्दिर की नित्य सेवा भी सिर्फ उसके लिए नियुक्त भूदेवों द्वारा की जाएगी। ऐहतियात के बतौर मां जगदम्बा को बाहर से लाया गया प्रसाद, पुष्पमाला और अन्य सामग्री अर्पण नहीं की जाएगी।
इसी के साथ आश्रम की गौशाला में प्रवेश सुबह 7 से 9 और शाम 4 से 7 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।गौमाता को स्पर्श करने और बाहर की खाद्य सामग्री खिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। मन्दिर में दर्शनार्थियों के रुकने पर भी रोक लगाई गई है।
विद्याधाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगाई गई रोक, चैत्र नवरात्रि में भी लागू रहेगा प्रतिबन्ध
Last Updated: March 21, 2020 " 06:14 am"
Facebook Comments