हजारों बहनों ने उतारी आरती, कहा शगुन में दादा को देंगे सवा लाख वोट की जीत का उपहार।
इंदौर : विधानसभा क्षेत्र 2 में एक दिन पहले ही भाई दूज मन गई। विधायक और भाजपा प्रत्याशी सोमवार को वार्ड 21 में पहुंचे तो हर गली में सैकडों बहनें अपने इस लाडले भाई का इंतजार कर रही थी।मेंदोला के पहुंचते ही बहनों ने मेंदोला पर आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। भाई- बहन के स्नेह के इस पर्व पर वार्ड की हजारों बहनों ने कहा कि इस बार भाई दूज के शगुन के रूप में हम मेंदोला को सवा लाख वोट की जीत का उपहार देंगे।मेंदोला वार्ड 21 की जिस भी गली में जाते वहां पर सैकडों की संख्या में माता-बहने लंबी कतारें लगाकर उनके स्वागत के लिए हाथों में नारियल, पुष्पमाला,और आरती की थाल लिए उनकी प्रतीक्षा करती नजर आई। जैसे ही मेंदोला उनके द्वार पर जाते, सभी बहनें विजय तिलक लगा कर उन्हे जीत का आशीर्वाद देती।
कार्यक्रम में यह कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मेंदोला के जनसंपर्क में एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, उमाशंकर तरेटिया, गणेश गोयल ,पूनम हार्डिया, घनश्याम मुकाती, राजेश मौर्य, राजेंद्र पाल,दुष्यंत वर्मा,राहुल प्रजापत, अमित सिंह चौहान,सुयश शर्मा,शैलेष ढोलवे, कपिल पाठक, अमीन खान, संदेश चौबे, विनय हार्डिया ,जेपी मेहरा, संजय मालवीय, भरत पटेल, प्रदीप जोशी, राधा राठौर, सरिता कुशवाह, संगीता कुशवाह, सरिता यादव, कांता कुशवाह, लता कटियार, चंद्रकला तोमर, शैलेष रायकवार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।