इंदौर : विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। वार्ड क्रमांक 55 में ट्रेजर आइलैंड के पीछे नर्मदा पाइप लाइन बिछाने के कार्य का उन्होंने भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। इस पर करीब 8 लाख की लागत आएगी। बीजेपी नेता हरिनारायण यादव, जयंत भिसे, समाजसेवी जयंत भिसे, महिला मोर्चा की शालिनी शर्मा और क्षेत्रीय रहवासी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड क्रमांक 63 में लोहा मंडी मेनरोड से माई मंगेशकर सभागृह तक एलईडी सेंट्रल लाइट कार्य का शुभारंभ किया। इसपर 10 लाख रुपए खर्च होंगे।
इसी के साथ वार्ड क्रमांक 64 में तीन इमली बस स्टैंड सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी आकाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में शुरू किया गया। इसपर करीब 2 करोड़ की लागत आएगी। आकाश विजयवर्गीय के ही विधानसभा क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण 237 करोड़ की लागत से किया गया है, जिसका हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने लोकार्पण किया था।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की रखी आधारशिला
Last Updated: September 5, 2020 " 06:29 am"
Facebook Comments