इंदौर : कोविड संक्रमण पीडित मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी को पुरा करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें बेहतर विकल्प है। इससे घर में उपचाररत मरीजों को लगाया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की व्यवस्था की है। इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्र 3 के नागरिकों को नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि मशीन लेते वक्त मरीज का आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की कॉपी एवं डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। विधायक द्वारा वार्ड अध्यक्षों को यह मशीनें बुधवार सुबह विधायक कार्यालय पर सौंपी जाएंगी। मरीजों को मशीन प्राप्ति के लिए विधानसभा क्षेत्र 3 के भाजपा के वार्ड अध्यक्ष से संपर्क करना होगा।
Facebook Comments