तुर्की, अजरबैजान और चीन ने अपनाया था भारत विरोधी रुख।
इंदौर : विधायक रमेश मेंदोला ने देश के चार प्रमुख ट्रैवल पोर्टल्स के CEO से संपर्क कर तुर्की एयरलाइंस का बहिष्कार करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान के साथ करीब चार दिन तक चले संघर्ष में तुर्की ने न केवल पाकिस्तान का खुला समर्थन किया, बल्कि उसे ड्रोन व हथियार भी उपलब्ध कराए, जिनका पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया। तुर्की के भारत के प्रति इस शत्रुतापूर्ण रवैए को देखते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने बड़े ट्रेवल्स संचालकों से आग्रह किया कि वे तुर्की एयरलाइंस का बहिष्कार करें।
मेंदोला के आग्रह पर IXIGO के सह-संस्थापक आलोक वाजपेई ने एक ट्वीट के माध्यम से ऐलान किया कि उनकी कंपनी तुर्की, चीन और अज़रबैजान की सभी फ्लाइट्स और होटलों की बुकिंग को तत्काल प्रभाव से रद्द कर रही है।
यह निर्णय सिर्फ एक कारोबारी प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी चेतना का प्रतीक है, जो ऐसे देशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की प्रेरणा देता है, जो भारत विरोधी रुख अपनाते हैं।