इंदौर : विधायक आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि शराब एक सामाजिक बुराई है, ये सब जानते हैं। सरकार भी चाहती है कि प्रदेश में शराबबंदी हो लेकिन कोरोना काल में उसके सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कोरोना पीड़ितों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकार तमाम संसाधन झोंक रही है, ऐसे में राजस्व जुटाने के उपाय करना भी उसकी मजबूरी है। यही कारण है कि शराब दुकानें खोलने और विक्रय की अनुमति दी गई है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय चिमनबाग मैदान में स्थापित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के ड्राइव इन टीकाकरण केंद्र के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का अंतिम लक्ष्य प्रदेश में शराबंदी करना है और सीएम शिवराज सिंह भी इस दिशा में सतत प्रयासरत हैं पर फिलहाल ये संभव नहीं है।
Facebook Comments