संगम नगर के 600 नागरिक शनिवार को काशी – अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे।
इंदौर : विधायक संजय शुक्ला द्वारा हर माह आयोजित की जा रही अयोध्या यात्रा में अब काशी भी जुड़ गया है । इस बार शनिवार को जो यात्रा रवाना हो रही है वह पहले काशी जाएगी फिर अयोध्या पहुंचेगी ।
विधायक शुक्ला, अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से महीने में एक बार 600 नागरिकों को अयोध्या यात्रा पर ले जा रहे हैं। यह सिलसिला पिछले 8 महीने से चल रहा है। अब तक इस यात्रा में अयोध्या में भगवान राम लला की जन्मभूमि पर जाकर दर्शन पूजन स्नान आदि का ही आयोजन होता रहा है । अब इस महीने से इस यात्रा को काशी से भी जोड़ा जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 13 के नागरिक जाएंगे यात्रा पर।
विधायक शुक्ला ने बताया कि 23 जुलाई शनिवार को वार्ड क्रमांक 13 के नागरिक अयोध्या, काशी की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं । इस यात्रा के लिए नागरिक सुबह 11:00 बजे राम मंदिर संगम नगर में एकत्र होंगे । फिर वहां से शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे । रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:30 बजे रेल के माध्यम से काशी के लिए रवाना होंगे । यह सभी नागरिक सबसे पहले काशी पहुंचकर काशी पति विश्वनाथ के दर्शन करेंगे । वहां पूजन अर्चन करेंगे । उसके बाद में यह सभी नागरिक भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना होंगे । अयोध्या में दर्शन पूजन पाठ के पश्चात इन सभी नागरिकों को इंदौर लाया जाएगा।
बता दें कि विधायक शुक्ला द्वारा अपनी विधानसभा के श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा पर ले जाने के साथ उनके ठहरने , खानपान का खर्च भी वहन किया जाता है।