विश्वकप में भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत का जमकर मनाया गया जश्न

  
Last Updated:  October 15, 2023 " 01:27 pm"

राजवाड़ा पर हजारों लोगों ने तिरंगा लहराते हुए मनाया जीत का जश्न।

जोरदार आतिशबाजी ने जश्न के उल्लास को बनाया सतरंगी।

इंदौर : आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की पाकिस्तान पर 07 विकेट से धमाकेदार जीत ने क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। देश और प्रदेश के साथ इंदौर में भी भारत की जीत का जश्न जोरदार ढंग से मनाया गया। जैसे ही भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य को पार किया, तमाम क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा थामें राजवाड़ा की ओर चल पड़े। देखते ही देखते राजवाड़ा चौक में हजारों लोग जमा हो गए। इसे देखते हुए पुलिस को राजवाड़ा की ओर जाने वाले मार्गों पर बेरिकेट लगाकर ट्रैफिक को से डायवर्ट करना पड़ा। राजवाड़ा पर जमा लोग खुशी से झूमते, तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय के नारे बुलंद कर रहे थे।झूमते, नाचते, गाते युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। लोग परिवार सहित भारत की पाकिस्तान पर जीत के इस उल्लासित जश्न का नजारा देखने और शिरकत करने राजवाड़ा पहुंचे। हाथों में तिरंगा लिए लोग फोटो खिंचवा रहे थे तो कोई सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान की गई रंगारंग आतिशबाजी ने जश्न के उत्साह को दो गुना कर दिया। राजवाड़ा के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत का जश्न मनाया गया।

बता दें कि विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की अबतक आठ बार भिडंत हुई है। आठों मैच भारत ने जीते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *