पर्यावरण को बचाने के लिए बहनों की अनूठी पहल

  
Last Updated:  August 29, 2023 " 07:12 pm"

भूमाफियाओं से बगीचे व पेड़ों को बचाने के लिए विष्णुपुरी कॉलोनी की महिलाओं ने पेड़ों को बांधी राखी।

लिया पेड़ों की रक्षा का संकल्प।

इंदौर : रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है।भाई बहन के पवित्र स्नेह का ये पर्व बहुत व्यापक हो गया है। प्रेम की डोर और रक्षा के वचन की परम्परा अब भाई बहन के रिश्ते से निकलकर अभिव्यक्ति का माध्यम बन गई है।

पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर लिया उनकी रक्षा का संकल्प।

ऐसी ही मिसाल रक्षा बंधन पर विष्णुपुरी कॉलोनी में देखने को मिली जहां हरे- भरे पेड़ों को बचाने का जिम्मा विष्णुपुरी बाल महिला और सांस्कृतिक समिति ने उठाया। समिति की बहनों ने राखी के मौके पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर ताउम्र पेड़ों की रक्षा करने का वचन दिया।

दरअसल विष्णुपुरी मेन स्थित अहिल्या उद्यान पर कुछ लोग व निजी स्कूल संचालक कॉलोनाइजर के साथ मिलकर कब्जा करना चाहते हैं। वे वहां बहुतायत में लगे हरे- भरे पेड़ों को काटने की कोशिश में हैं।विष्णुपुरी रहवासी संघ अहिल्या गार्डन पर कब्जे का विरोध कर रहा है। इसे लेकर महापौर,निगमायुक्त,मुख्य सचिव व कलेक्टर को भी शिकायत कर चुका है।कॉलोनी की बाल व महिला सांस्कृतिक समिति ने पेड़ों और उद्यान को बचाने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में महिलाओं ने राखी पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस मौके पर समिति की नीतू ठाकुर,साधना शुक्ला,मंजू पाटीदार,मिनी सलूजा,श्रीमती पीसी अग्रवाल सहित विष्णु पुरी रहवासी संघ के अध्यक्ष परविंदर भाटिया,सचिव अभिलाष शुक्ला,संरक्षक पीसी अग्रवाल,उपाध्यक्ष अशोक बिनवानी और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *