इंदौर : विश्व हिंदू परिषद, सेवा विभाग द्वारा सेवा सुरक्षा, संस्कार के भाव को आगे बढ़ाते हुए, इंदौर विभाग में एक और सेवा कार्य की शुरुआत की गई। इसके तहत
रोगी वाहन (एम्बुलेंस) का लोकार्पण हिन्दू समाज हेतु किया गया। यह एंबुलेंस एम.वाय हॉस्पिटल में सेवारत रहेगी।
रोगी वाहन के लोकार्पण समारोह में अजय पारिख, केन्द्रीय मंत्री व केन्द्रीय सेवा प्रमुख अतिथि के बतौर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रान्त अध्यक्ष मुकेश जैन, सुप्रीम कोर्ट के ख्यात अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय, प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, प्रान्त सेवा प्रमुख गिरिधारीलाल कुमावत, प्रान्त सह मंत्री दिलीप जैन, प्रान्त सेवा टोली की सदस्य मंजू दीदी नायर और प्रान्त, विभाग, जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments