इंदौर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की अगुवाई में रविवार शाम निकली भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली सुपर फ्लॉप साबित हुई।राजमोहल्ला से राजवाड़ा तक निकली इस रैली में गौरव रणदिवे के अलावा कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की संख्या भी केवल सौ – डेढ़ सौ के आसपास ही थी।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजमोहल्ला चौराहा स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उनके संबोधन के बाद युवा संकल्प विजय रैली प्रारंभ हुई।जो बंबई बाजार से गुरुद्वारा होते हुए राजवाड़ा पहुंची। जहां पर विष्णु दत्त शर्मा ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया।
भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी।
राजवाड़ा पर मीडिया से चर्चा में वीडी शर्मा ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में बीजेपी बहुमत से जीतेगी। इंदौर में तो बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव प्रचंड मतों से विजयी होंगे। सभी 85 वार्डों में भी बीजेपी की जीत होगी। हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते। पीएम मोदी, सीएम शिवराज और बूथ स्तर तक संगठन हमारी ताकत है। सामने कौन आता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस अप्रासंगिक होती जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब अप्रासंगिक होती जा रही है।कमलनाथ को निकाय चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। ये बात वे कह भी चुके हैं। दरअसल, 2003 के पहले दिग्विजय सिंह और 15 माह की सरकार में कमलनाथ ने प्रदेश का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीजेपी ने मप्र को विकसित प्रदेशों की श्रेणी में ला खड़ा किया इंदौर को स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन का तमगा मिलने का श्रेय भी बीजेपी के खाते में जाता है। अब हम इंदौर को स्वर्णिम इंदौर बनाने की ओर अग्रसर होंगे।