इंदौर में 18 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित, फिर 6 ने तोड़ा दम..!

  
Last Updated:  September 17, 2020 " 11:57 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर जारी है। बुधवार को संक्रमितों की तादाद 18 हजार के ऊपर पहुंच गई। हालांकि ग्रोथ रेट जरूर कम- ज्यादा हो रहा है। बुधवार को ग्रोथ रेट 13 फीसदी के करीब रहा। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय और कैंसर हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। इन दोनों अस्पतालों के मरीजों को एमवायएच में शिफ्ट किया जाएगा।

381 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि।

बुधवार 16 सितंबर को 1780 सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। पेंडिंग मिलाकर 3004 सैम्पलों की जांच की गई। 2615 निगेटिव पाए गए। 381 में संक्रमण की पुष्टि की गई।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 261499 सैम्पलों की अब तक जांच की गई। 18321सैम्पल पॉजिटिव पाए गए।

6 मरीजों की हुई मौत।

बुधवार को कोरोना संक्रमित 6 और मरीजों की मौत हो गई।इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 479 तक पहुंच गई है।

210 मरीजों ने कोरोना को दी मात।

बुधवार को 210 मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दी। इन्हें मिलाकर अब तक 13130 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने में कामयाबी हासिल की है। 4712 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *