प्रतिमा बनवाने के लिए समाजजनों ने एक लाख 28 हजार रुपये जुटाए।
इन्दौर : 1857 के स्वतंत्रता आन्दोलन में फिरंगी अंग्रेज दुश्मनों से लोहा लेकर नाकों चने चबवाने वाली वीरांगना झलकारी बाई को देश के इतिहास में वह सम्मान नहीं मिल पाया जिसकी वह हकदार थी, हम उस अदम्य शौर्य, साहस और पराक्रमी योद्धा को न्याय व सम्मान दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो, यही वीरांगना झलकारी बाई के प्रति सच्ची पुष्पांजली होगी।
ये बात अखिल भारतीय कोली समाज,अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज, एवं इन्दौर जिला कोरी/कोली समाज द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की 193 वीं जयंती के अवसर पर नेहरु नगर गली नम्बर 1 में झलकारी द्वार पर आयोजित पुष्पांजली एवं माल्यार्पण कार्यक्रम में अतिथियों ने व्यक्त किए।
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन बोर्ड के संचालक घनश्याम शेर ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनके पराक्रम और रानी लक्ष्मीबाई के प्रति स्वामीभक्ति आज भी प्रेरणा दे रही है। उनकी राह पर चलकर हमें भी सामाजिक चेतना के लिए जागृत होना है।
अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई की देश की आजादी के 77 बाद भी वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वह हकदार है, हमें आज संकल्प लेना होगा कि मध्यप्रदेश में जिसकी भी सरकार बने वह झलकारी बाई की जयंती 22 नवम्बर एवं बलिदान दिवस 4 अप्रेल को राज्यस्तर पर मनाने के लिए कदम उठाए।
मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर फिल्म डायरेक्टर रिक्षित माटा ने वीरांगना झलकारी के चरणों में नमन करते हुए देश के लिए उनकी कुर्बानी और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शीघ्र ही सीरियल का निर्माण करने की बात कही।
प्रतिमा के लिए जुटाए एक लाख 28 हजार रुपये।
कार्यक्रम में समाजजनों ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा निर्माण के लिए पांच मिनट में ही एक लाख 28 हजार रुपये जुटाए लिए। प्रतिमा के लिए घनश्याम शेर, प्रकाश महावर कोली, अर्जुनसिंह शाक्यवार, कैलाश कटारिया ने 21-21 हजार, आरसी भस्नेईया, मदन धीमान, बंटी सुमेलिया एवं रमेश नागर ने 11 – हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पार्षद लालबहादुर वर्मा, बढ़ इतिहासकार आरसी भस्नेईया, मदनलाल धीमान, हीरालाल वर्मा , परमानंद पिपरैया, दिनेश शाक्यवाल, विजय धीमान, विजय वर्मा, सुनील धीमान रमेश चिरगंया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथि स्वागत इन्दौर जिला कोरी/कोली समाज के अध्यक्ष कैलाश कटारिया, कमलेश पटेरिया, प्रहलाद टटवाल, दिलीप खंडेलवाल, अजय मालवीय, संदीप धीमान, मनोज कटारिया, विजय सिजोरिया फूलचंद कुरेचिया आदि ने किया।कार्यक्रम का संचालन कोरी/कोली समाज के प्रदेश महासचिव आनंद वर्मा ने किया। आभार गब्बर खुरैया ने माना।