शहीद ए आजम भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि।
इंदौर : भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देशभक्ति को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए शहीद हो गए। देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूतों के कारण ही हम खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं। ये बात अ.भा.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कही। वे श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट और नेताजी सुभाष मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों की पांच विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बसंतीलाल पांडे ने कहा कि हमारी लड़ाई आतताइयों के खिलाफ थी।देश भक्तों की कुर्बानियों के कारण ही देश आजाद हुआ।विशेष अतिथि पूर्व डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अब युवाओं को भी देश की महत्ता को जानना चाहिए कि लाखों लोगों की कुर्बानियों के कारण देश को आजादी मिली। इस अवसर पर स्वतंत्र सेनानी उत्तराधिकारी नरेंद्र मिश्रीलाल गंगवाल,समाजसेविका श्रीमती अर्चना सक्सेना शर्मा,ख्यात नाट्यकार महू के पवन निम व समाजसेवी संजय शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रारंभ में आफताब आलम कुरैशी , कविता यादव ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत विनोद सत्यनारायण पटेल,चेतन चौधरी,गणेश वर्मा,नरेंद्र सूर्यवंशी,एडवोकेट संतोष यादव,जगदीश सदैया, संजय जयंत,जगमोहन सोन,मुन्नालाल यादव,राजेंद्र चंदेल,सुभाष वरुण,विजय यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार अनिल आजाद में माना।कार्यक्रम के समापन पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।