वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में 10 नवंबर को मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव

  
Last Updated:  November 9, 2024 " 04:10 pm"

12 नवम्बर को होगा तुलसी – शालिग्राम भगवान का विवाहोत्सव ।

15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर मनेगा दीपोत्सव ।

इंदौर : पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में आवला नवमी के पावन पर्व पर परंपरा के अनुरूप अन्नकूट महोत्सव का वृहद आयोजन 10 नवम्बर को किया जाएगा। हजारों भक्त महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ प्रभु वेंकटेश का मनोहारी दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे।

देवस्थान के प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि
प्रभु वेंकटेश, भगवती श्री महालक्ष्मी और रामानुज स्वामी को अनेक प्रकार के मीठे नमकीन, अन्न व सब्जियों से निर्मित व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर परिसर में फूलो की रंगोली भी सजाई जाएगी।

अन्नकुट की समुचित व्यवस्थाओं के लिए श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने श्री वेंकटेश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री रवींद्र धूत एवं संयोजक के रूप में अशोक डागा, भरत तोतला,दिनेश गुप्ता,रंगेश बियाणी को मनोनीत किया है।

अन्नकूट की महाप्रसादी  की सभी भक्तों के लिए उचित व्यवस्था के लिए सभी कार्यो के अनुसार अलग अलग समितियों का गठन किया गया है व्यवस्था के लिए लगभग 400 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्नकूट की भोजन प्रसादी के लिए देवस्थान में पास की व्यवस्था रखी गई है। पास का वितरण नाम की सूची अनुसार देवस्थान कार्यालय से किया जा रहा है।

देवस्थान में 12 नवम्बर को तुलसी – शालिग्राम का विवाहोत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर दीपोत्सव का भी आयोजन होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *