इंदौर : पावन सिद्ध धाम श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में वर्षो से चले आ रहे अन्नकूट महोत्सव का वृहद आयोजन इस वर्ष मंगलवार 21 नवम्बर आँवला नवमी को किया जा रहा है।
प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि इस मौके पर प्रभु वेंकटेश,भगवती महालक्ष्मी और रामानुज स्वामी को अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा जो अपरस में निर्माण किए जाते हैं।मंदिर में फूलों की रंगोली सजाने के साथ आकर्षक भगवान का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा।
अन्नकुट की समुचित व्यवस्थाओ के लिए श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रीवेंकटेश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री रवींद्र धूत एवं संयोजक के रूप में राजेन्द्र सोनी, महेंद्र नीमा, कल्याण मंत्री,बासु टिबरेवाल को मनोनीत किया है।
अन्नकूट की महाप्रसादी की सभी भक्तों के लिए उचित व्यवस्था के लिए कार्यो के अनुसार अलग अलग समितियों का गठन किया गया है।