वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित हैं हिंदू धर्म के सोलह संस्कार: रघुवीर सिंह

  
Last Updated:  May 19, 2024 " 08:34 pm"

आरएसएस के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का धामनोद में शुभारंभ।

इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हिमालय इंटरनेशनल स्कूल धामनोद में संघ के मालवा प्रान्त सह कार्यवाह रघुवीर सिंह सिसोदिया एवं वर्ग के सर्वाधिकारी प्रकाश पाटीदार द्वारा uभारत माता का पूजन कर किया गया। वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रघुवीर सिंह ने हिन्दू संस्कृति की विशेषताएँ बताई । उन्होंने कहा कि विश्व का नेतृत्व करने का साहस भारत में है। जीव, जंगल, भूमि, पहाड़, नदियां आदि सभी को हिन्दू संस्कृति ने ईश्वरीय रूप में स्वीकार किया है। जन्म से लेकर मरण तक कुल सोलह संस्कारों का वर्णन भी हिन्दू संस्कृति में ही विद्यमान है। सभी संस्कार वैज्ञानिक नीति पर है। परिवार भाव और कुटुंब व्यवस्था भी भारत की विशेषता है। ज्ञान योग, भक्ति योग भी हिन्दू संस्कृति में वर्णित है। G-20 देशों का सम्मेलन भारत मे हुआ जिसका ध्येय वाक्य भी वसुधैव कुटुम्बकम् था। अर्थात् सम्पूर्ण विश्व को हमने कुटुंब के रूप में देखा है। सभी को साथ लेकर चलना हमारा ध्येय है।

वर्ग में मालवा प्रांत (इंदौर-उज्जैन संभाग) के 28 जिलों से 378 स्वयंसेवक कार्यकर्ता सम्मिलित हो रहे हैं, जो आगामी 15 दिनों तक संचालित होने वाले इस शिक्षा वर्ग में संघ की कार्य पद्धति का प्रशिक्षण लेंगे।

प्रतिदिन प्रातः चार बजे से रात्रि दस बजे तक की कठोर दिनचर्या में स्वयंसेवक शारीरिक एवं बौद्धिक सत्रों में संघ के विचार और कार्यपद्धति के साथ ही संघ और समाज द्वारा चलने वाली विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का परिचय एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *