वोटर लिस्ट में एक ही बूथ पर दो जगह नाम दर्ज, बड़ी लापरवाही आई सामने..!

  
Last Updated:  July 4, 2022 " 11:24 pm"

इंदौर : ‘एक बूथ, दो जगह नाम’ निर्वाचन आयोग की बड़ी गलती सामने आई है।आवेदन देने के बाद भी वोटर लिस्ट में दो जगह नाम अंकित होना पाया गया है।

समाजसेवी मंजूर बेग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व वोटर लिस्ट की छानबीन कराई जाती है, नामों की जांच की जाती है। बावजूद इसके, वोटर लिस्ट में दो जगह उनका नाम दर्ज होने से डबल नामों की मतदाता पर्ची भेजी जा रही है।
मंजूर बेग के मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड नंबर 59 के तहत उनके नाम की जो पर्ची आई है उसमें एक ही मतदान केंद्र पर दो जगह नाम दर्शाया गया है। उनका कहना है कि मैंने विधानसभा, लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची की जांच के लिए गठित टीम को शिकायत की थी, उसके बाद भी फिर निगम चुनाव में दो जगह नाम दर्शाया गया है। मेरा निर्वाचन अधिकारियों से निवेदन है कि मेरा नाम एक जगह से शीघ्रता से हटाया जाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *