खरगौन में कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने किया हमास आतंकियों का समर्थन।
खंडवा में कांग्रेस के मंच से रामभक्त हनुमान को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारे।
कांग्रेस को माफ नहीं करेगी देश की जनता।
प्रेस वार्ता में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ।
इंदौर : भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रही है। जी- 20 में सभी देशों ने दिल्ली डिक्लेरेशन में सर्व सहमति से आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उसका विरोध किया था पर इसके उलट कांग्रेस फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के पक्ष में खड़ी हो गई है। केरल में हुए ब्लास्ट के बाद हमास के कमांडर ने वर्चुअल बयान दिया, जिसमे उसने अगला हमला हिंदुत्व पर करने की बात कही है। हम इससे बिल्कुल भी डरने वाले नहीं है, लेकिन यह खतरे की घंटी है कि कांग्रेस और वामपंथी, वोट बैंक की खातिर किस हद तक जा सकते हैं।यह देश के लिए चिंता का विषय है।
खरगौन में कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने किया हमास का समर्थन।
कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात के समर्थन में खरगोन के कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी की बेटी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने अल्पसंख्यक लोगों के साथ फिलिस्तीन और हमास के मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी और संबोधन भी दिया कि हम फिलिस्तीन और हमास का समर्थन करते हैं। साथ ही खरगोन में हुए दंगों की जांच भी करवाएंगे। इसको लेकर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर ही उठाए थे सवाल।
विजयवर्गीय ने अनुसार कमलनाथ कहते हैं कि राम सबके हैं, सिर्फ बीजेपी के नहीं। हम भी कहते हैं कि राम सबके हैं, राम ने राक्षस के परिवार के विभीषण को गले लगाया तो कांग्रेस को भी गले लगा सकते हैं। लेकिन क्या वो राम के लायक हैं..? भगवान राम के पास निर्मल मन से कोई भी जा सकता है लेकिन कांग्रेसियों का मन निर्मल कहां है। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है, राम हुए ही नहीं, हनुमान हुए ही नहीं, रामचरित्र मानस काल्पनिक है। उन्हें तो राम का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है।
खंडवा में लगाए आपत्तिजनक नारे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खंडवा में कांग्रेस के मंच से नारे लगे हैं सियापति हनुमान की जय। सभी जानते हैं कि सीताजी प्रभु श्रीराम की अर्धांगिनी थी। हनुमान तो ब्रह्मचारी थे। वे प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त थे। उनको लेकर ऐसे नारे लगाना बेहद आपत्तिजनक है। कांग्रेस प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमान तीनों का अपमान कर रही है।
कांग्रेस को माफ नहीं करेगी देश की जनता।
विजयवर्गीय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, कांग्रेसी लोग जाए दर्शन करें, माफी मांगे, राम सबको माफ कर देते हैं लेकिन दिल्ली से लेकर खरगोन जैसे छोटे से जिले में कांग्रेस द्वारा आतंकवादियों का समर्थन किया जा रहा है, वोट के लिए राजनीति हो रही है। देश की पॉलिसी क्या है और कांग्रेस की पॉलिसी क्या है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस जानबूझकर वोट और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी।
विकास ही बीजेपी का एजेंडा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा स्पष्ट है। हमने विकास किया है, आगे भी विकास करेंगे। हमने गरीब कल्याण की योजनाएं लागू की है, आगे भी लागू करेंगे। हमने किसान सशक्तिकरण करने की योजनाएं बनाई हैं, आगे भी हम करेंगे। महिला सशक्तिकरण की हमने योजनाएं बनाई है, आगे भी बनाएंगे। विकास हमारा एजेंडा है। कांग्रेस हार मान चुकी है, इस बौखलाहट में को जो भी कर रही है, वह सबके सामने आ रहा है।
व्यक्तिगत क्षमता से करता हूं काम।
विधानसभा क्षेत्र 01 का विकास प्लान बनाने जैसा प्लान अन्य क्षेत्र में भी बनाए जाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं हमेशा पहले से ही प्लान कर लेता हूं। मेरी व्यक्तिगत कैपेसिटी से काम करता हूं। पिछले 10 साल से मैं संगठन का हिस्सा था, सरकार का हिस्सा नहीं होने की वजह से मैं बोलता नहीं था, अब मैं सिस्टम का हिस्सा बन गया हूं तो इंदौर के बारे में भी हम बैठकर प्लान बनाएंगे। इंदौर की जो संभावना है, उसके भी प्लान बनाएंगे। इंदौर में बहुत पोटेंशियल है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में भी इंदौर होगा नंबर 01
विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा सपना है इंदौर शिक्षा और स्वास्थ्य में भी नंबर एक हो। शहर में क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्लान बनाएंगे। अब मैं सिस्टम में आ गया तो मैं इसमें रुचि लूंगा। शहर के बड़े कॉलेज वालों से मैं बात करूंगा कि वह क्या सरकारी कॉलेज में अपने फैकल्टी देंगे या जिस भी कॉलेज में अच्छी फैकल्टी है, वो दूसरे कॉलेज में भी पढ़ाने चले जाएं। जब एक दूसरे का सहयोग करेंगे तो हमारी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी। आने वाले समय में हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए इंदौर भेजेंगे। मेडिकल टूरिज्म बहुत बड़ा विषय है, इंदौर यह डिजर्व करता है। हमारे यहां की मेडिकल सेवाओं का बाहर के लोग फायदा ले सकते हैं। मेडिकल टूरिज्म का हब भी इंदौर बन सकता है, ऐसा माहौल बनाना पड़ेगा। यह सिर्फ नंबर एक में नहीं, बल्कि पूरे इंदौर में करना पड़ेगा।
फेयर पॉलिटिक्स करता हूं।
कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस द्वारा नामांकन फार्म में अपराधों से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप पर बोले कि मैं फेयर पॉलिटिक्स करता हूं, डर्टी पॉलिटिक्स नहीं, मैंने डेवलपमेंट की पॉलिटिक्स की है। कांग्रेसी 1990 का कोई मामला लाए उसमें बता रहे हैं कि मैं फरार हूं, लेकिन 1990 के बाद मैं छह विधानसभा और एक महापौर सहित कुल 7 चुनाव लड़ चुका हूं, तब तो कोई नही आया। मैं कहता हूं फेयर पॉलिटिक्स करो, आमने-सामने लडो। हमारे ऊपर इतने केस चल रहे हैं तो उसमें छुपाना क्या। सरकार ने ही तो केस लगाए, सरकार से क्या छुपाना। यदि गलती से कुछ इधर-उधर हो गया तो उसको सही कर लेंगे।
जय-वीरू ने नही फाड़े एक- दूसरे के कपड़े।
कांग्रेस का एजेंडा शुरू से ही फूट डालो, समाज को बाटो और राज करो का रहा है, उनका मुद्दा कभी भी देशहित में नहीं रहा। मुझे एक कार्यकर्ता ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमास और फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं के वीडियो अपने लोगों को बस्तियों में बांट रहे हैं और बोल रहे हैं कि देखो मोदी वहां क्या करवा रहे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को जय – वीरू की जोड़ी बताने के मामले पर उन्होंने कहा कि जय- वीरू ने कभी भी एक दूसरे के कपड़े नही फाड़े थे। कमलनाथ को सुपरनाथ बताने के पोस्टर पर कैलाश जी बोले कि 17 तारीख के बाद उनके पास करने को कई काम नही होगा।