शराब पीकर वाहन चलाने पर 25 हजार रुपए जुर्माना

  
Last Updated:  February 22, 2022 " 01:05 pm"

इंदौर : ड्राइवर का शराब पीकर मैजिक चलाना उसके मालिक को महंगा पड़ा। उसे 25 हजार 700 रुपए जुर्माना भरना पड़ा।
दरअसल, तेजाजी नगर रोड पर डीसीपी, यातायात प्रबंधन के निर्देश पर सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व आरक्षक ब्रजेश द्वारा मैजिक वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मैजिक क्रमांक MP09-T-6296 को रोका गया, उक्त मैजिक चालक की ब्रीथ एनालाइजर मशीन द्वारा जांच की गई तो वाहन चालक शराब के नशे में होना पाया गया, साथ ही वाहन चालक द्वारा जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत नही किए गए। इस पर सूबेदार चौहान द्वारा मैजिक वाहन जब्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय के समक्ष वाहन स्वामी व वाहन चालक प्रस्तुत हुए।
न्यायालय ने उक्त मैजिक वाहन क्रमांक MP09-T-6296 पर 25,700 रुपये का जुर्माना किया। वाहन स्वामी द्वारा जुर्माना भरने के बाद वाहन, मालिक को सुपुर्द किया गया।

नम्बर प्लेट पर फौजी लिखा, 10 हजार जुर्माना।

जंजीवाला चौराहे से बीआरटीएस की ओर जाने वाले मार्ग पर बीच रोड पर खड़ी कार को यातायात पुलिस ने जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया। कार की नम्बर प्लेट भी मानक के अनुसार नहीं पाई गई। उसपर फौजी लिखा पाया गया। इसपर यातायात पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 10 हजार रुपए जुर्माना कार मालिक से वसूला और उसकी नम्बर प्लेट भी बदलवाई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *