शहर के पश्चिम क्षेत्र में होगी गणेशोत्सव की अनूठी रंगत

  
Last Updated:  August 22, 2022 " 04:41 pm"

सुगम संगीत, भजन, अभंग, बच्चों के खेलकूद, वादन की जुगलबंदी, व्याख्यान और हास्य कवि सम्मेलन के होंगे कार्यक्रम।

ख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान होगा आकर्षण का केंद्र।

महाराष्ट्र मंडल राजेंद्रनगर सहित 25 से अधिक संस्थाएं का संयुक्त आयोजन।

इंदौर : शहर के पश्चिम क्षेत्र के सबसे बड़े, सुव्यवस्थित, अनुशासित सांस्कृतिक गणेशोत्सव का आयोजन दिनांक 28 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जा रहा है । राजेंद्र नगर , वैशाली नगर और अन्नपूर्णा क्षेत्र की सक्रिय सामाजिक संस्था महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर, तरुण मंच, वैशाली नगर महाराष्ट्र मंडल, श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर, धनवंतरी नगर, संस्था ब्रह्म चेतना और क्षेत्र की 25 से भी अधिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाएं संयुक्त रूप से गणेशोत्सव आयोजित कर रही हैं।
भारतीय और मराठी संस्कृति में रचे बसे गणेशोत्सव का यह आयोजन शहर के पश्चिम क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखता है । धार्मिक, सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता, सुगम गायन प्रतियोगिता के साथ ही बौद्धिक आयोजन और कवि सम्मेलन इस गणेशोत्सव की विशिष्टता को बढ़ाते हैं।
आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा और सचिव सुनील देशपांडे ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष दर्शकों की सुविधा को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन तीन विभिन्न स्थानों पर किया गया है । धनवंतरी नगर गणेश मंदिर सभागृह, माधव विद्यापीठ और एमराल्ड हाईट्स स्कूल के सभागृह में यह आयोजन होंगे। गणेशोत्सव की शुरुआत दिनांक 28 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से बच्चो की खेलकूद प्रतियोगिता के साथ होगी । इसी दिन
शाम 4.00 बजे से महिलाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।
दिनांक 31 अगस्त, बुधवार को श्री गणेश स्थापना भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। शाम 5.00 बजे से श्री सिद्धि विनायक मंदिर,धनवंतरी नगर से शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें शहर के समस्त प्रमुख संत गण शामिल होंगे।

दिनांक 01 सितंबर , गुरुवार को ताल वाद्य संगम कार्यक्रम होगा जिसमें तबला और पखावज की जुगलबंदी मनीष खरगोनकर और विठ्ठल राजपुरा द्वारा दी जाएगी यह कार्यक्रम श्री सिद्धि विनायक मंदिर, धनवंतरी नगर में होगा।दिनांक 2 सितंबर , शुक्रवार को
“गीत अभंग “ कार्यक्रम होगा जिसके अंतर्गत
मराठी भावगीत , नाट्यगीत और अभंग की प्रस्तुति गौतम काले और कनकश्री भट्ट द्वारा दी जाएगी । दिनांक 4 सितंबर, रविवार को महालक्ष्मी आरस प्रतियोगिता होगी।
दिनांक 5 सितंबर, सोमवार को सुगम गायन स्पर्धा का प्रथम चरण होगा यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग के लिए आयोजित है । ग्रुप ए में आयु वर्ग 16 से 40 वर्ष, तथा ग्रुप बी आयु वर्ग 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए है।
दिनांक 6 सितंबर, मंगलवार को
ताल वेणु कार्यक्रम में
देश के ख्यात बांसुरी वादक राकेश चौरसिया और तबला वादक पदमश्री विजय घाटे जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से माधव विद्यापीठ, वैशाली नगर, में होगा। दिनांक 7 सितंबर, बुधवार को
शाम 7.00 बजे देश के प्रखर और ओजस्वी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान होगा । वे भारत का अमृतकाल अवसर और चुनौतियां विषय पर संबोधित करेंगे। यह आयोजन एबी रोड स्थित एमराल्ड हाईट्स स्कूल के सभागृह में होगा । दिनांक 8 सितंबर, गुरुवार को
ट्रम्पेट मेनिया विथ किशोर सोढ़ा कार्यक्रम में ट्रंपेट वादक किशोर सोढ़ा की प्रस्तुति होगी । दिनांक 9 सितंबर शुक्रवार को बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।
दिनांक 10 सितंबर , शनिवार को विशाल अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन होगा। आमंत्रित कविगण हैं प्रोफेसर (डॉ) श्याम सुन्दर पलोड ( हास्यकवि ) , सूत्रधार
शम्भू शिखर ( हास्य कवि ) , मधुबनी बिहार
जगदीश सोलंकी ( गीतकार ), कोटा
अशोक चारण ( वीररस ) , जयपुर
हिमांशु बवण्डर ( हास्यकवि ) , मुंबई
राणा तबस्सुम (गीत-ग़ज़ल) , मुम्बई।
दिनांक : 11 सितंबर, रविवार को पुरस्कार वितरण और सुगम गायन स्पर्धा का ग्रांड फिनाले होगा।सभी कार्यक्रम इंदौर की उत्सव प्रेमी जनता के लिए खुले हैं ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *