इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाला शातिर वाहन चोर,क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल चौधरी पिता रायसिंह निवासी नगीन नगर, इंदौर होना बताया गया है। उसके कब्जे से चोरी के 02 दो पहिया वाहन बरामद किए गए।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने थाना चंदननगर क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पास से एक मोटर साइकिल एवं दूसरी थाना एरोड्रम क्षेत्र से चोरी करना कबूला। उक्त घटना के संबंध में फरियादी द्वारा थाना चंदन नगर पर पहले से धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जा रही है ।
Facebook Comments