बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन।
नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का पुनर्गठन किया है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है। मप्र से सत्यनारायण जटिया को संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति दोनों में स्थान दिया गया है। गडकरी और शिवराज को संसदीय बोर्ड से हटाए जाने पर राजनीतिक विश्लेषकों ने हैरानी जताई है।
बीजेपी संसदीय बोर्ड में ये रहेंगे सदस्य।
1.जेपी नड्डा (अध्यक्ष)
2.नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
3.राजनाथ सिंह
4.अमित शाह
5.वी एस येदियुरप्पा
6.सर्वानंद सोनोवाल
7.के. लक्ष्मण
8.इकबाल सिंह लालपुरा
9.सुधा यादव
10.सत्यनारायण जटिया
11.बी एल संतोष ।
ये है नई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति।
1.जेपी नड्डा (अध्यक्ष)
2.नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
3.राजनाथ सिंह
4.अमित शाह
5.वी एस येदियुरप्पा
6.सर्वानंद सोनोवाल
7.के लक्ष्मण
8.इकबाल सिंह लालपुरा
9.सुधा यादव
10.सत्यनारायण जटिया
11.भूपेंद्र यादव
12.देवेंद्र फडणवीस
13.ओम माथुर
14.बी एल संतोष (सचिव)
15.वनथी श्रीनिवास (पदेन)