इंदौर स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में दिए गए निर्देश।
इंदौर : इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के चेयरमैन इलैया राजा टी की अध्यक्षता एवं कंपनी की कार्यपालक निदेशक, निगमायुक्त प्रतिभा पाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में संपन्न हुई। बैठक में अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान एक बार फिर नदी किनारे स्थित शिवाजी मार्केट को नंदलालपुरा सब्जी मंडी में बने मार्केट में विस्थापित करने के निर्देश दिए गए।
कंपनी के चेयरमैन एवं कलेक्टर इलैया राजा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा एवं गोपाल मंदिर में किए गए जीर्णोद्धार और पुनर्निमाण कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति हेतु डिटेल रिपोर्ट अगली स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बोर्ड की विगत बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में आईटीएमएस लागत 29.5 करोड़, एबीडी एरिया में सीवरेज प्रोजेक्ट के चारों पैकेज हेतु प्राप्त निविदा दरो की स्वीकृति तथा जल प्रदाय व्यवस्था हेतु आमंत्रित निविदा के दो पैकेज की निविदा दर की स्वीकृति दी गई।
शिवाजी मार्केट को करें विस्थापित।
बैठक में स्मार्ट सिटी के चेयरमैन और कलेक्टर इलैया राजा टी ने मुख्य कार्य अधिकारी दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को रिवर फ्रंट एक के पास स्थित शिवाजी मार्केट को विस्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा एम ओ जी लाइन के भूखंडों के विक्रय हेतु तत्काल निविदा आमंत्रण के निर्देश दिए गए, जिससे इंदौर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट हेतु आर्थिक संकट भविष्य में ना हो।इसी के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगति रथ प्रोजेक्ट को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने हेतु अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को निर्देशित किया गया।