छात्रा के निजी फोटो खींचकर वायरल करने की दे रहा था धमकी।
आरोपी जावेद खां ने छात्रा से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था।
शुजालपुर : लव जिहाद के मामले देश और प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं। शुजालपुर में एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है। कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को दोस्ती के झांसे में फंसाकर आरोपी जावेद खां ने निजी फोटो खींच लिए और फिर अनैतिक कार्य का दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जावेद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
भाई के साथ थाने पहुंची छात्रा ने बताया कि एक साल पहले आरोपी जावेद खां ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया था।
इसके बाद आरोपी सारंगपुर आकर उसे कॉल करने लगा और मिलने का दबाव बनाया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने मोबाइल से फोटो भी खींचे थे।
दो-तीन महीने बाद छात्रा को कुछ शक हुआ तो उसने फोन करके फोटो डिलीट करने का कहा लेकिन जावेद मिलने का दबाव डालने लगा, न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने भाई को पूरी जानकारी दी। भाई ने आरोपी के नंबर पर कॉल किया तो आरोपी के पिता ने उठाया और फोटो डिलीट करने से मना करते हुए गालियां दीं। यही नहीं फोन पर धमकाया और शुजालपुर में मिलने को बुलाया। अकोदिया नाके के पास जावेद मिला और फोटो डिलीट करने के बदले मुझसे गंदे काम करने की बात करने लगा।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जावेद खां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वह फरार है।