युवक की हत्या करने वाले पिता- पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

  
Last Updated:  August 31, 2020 " 07:58 pm"

इंदौर : परदेशीपुरा क्षेत्र में आकाश श्रीवास की हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को थाना परदेशीपुरा एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गंडासा व चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।

27 अगस्त को चाकू व गंडासे से हमला कर की थी हत्या।

पुलिस थाना परदेशीपरा क्षेत्रांतर्गत बीती 27 अगस्त को मालवा मिल मसानिया के सामने आरोपी पंकज पिता कमलेश वर्मा उम्र 20 साल एवं कमलेश पिता जमना प्रसाद वर्मा उम्र 50 साल नि. 132/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर ने पुरानी रंजिश को लेकर आकाश उर्फ नउआ पिता पूरन उर्फ सुभाष श्रीवास उम्र 20 साल नि. 65/3 फिरोज गांधी नगर की गंडासा एवं चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक की मां पिंकी पति पूरन उर्फ सुभाष श्रीवास की रिपोर्ट पर अप.क्र. 507/2020 धारा 302,341,294,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फिरोजगांधी नगर में आकाश उर्फ नउआ की हत्या करने वाला फरार आरोपी पंकज वर्मा फिरोजगां धी नगर में श्मशान घाट के पास मां से मिलने आने वाला है। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पंकज वर्मा को क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा बाद में उसे थाना परदेशीपुरा पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी पंकज से उसके पिता फरार आरोपी कमलेश वर्मा के संबंध में पूछताछ करने पर, उसने बताया कि हम दोनों इन्दौर से बाहर जाने की फिराक में थे। मेरे पिता कमलेश वर्मा दिनांक 30 अगस्त की शाम ज्ञानगंगा परिसर उनके किसी मित्र से पैसे लेने के लिए आने वाले हैं। आरोपी पंकज की निशानदेही पर घेराबंदी कर ज्ञानगंगा परिसर से आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त गंडासा ,चाकू एवं घटना के वक्त पहने कपड़े घर से बरामद किए गए। आरोपी पंकज वर्मा पर पूर्व के दो, 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार, एसआई आर.एल. मिश्रा, अमित कटियार, आरक्षक भोला यादव, भूपेन्द्र भदौरिया, आरक्षक गौरव, आशीष, क्राइम ब्रांच के सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह , प्र.आर. बलवन्त सिंह और आरक्षक जगदीश दांगी का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *