श्रावण के पहले सोमवार पर सीएम शिवराज ने परिवार के साथ किया बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक
Last Updated: July 26, 2021 " 08:49 pm"
उज्जैन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के पहले सोमवार 26 जुलाई को उज्जैन पहुँचकर सहपरिवार भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन कर महारूद्राभिषेक किया। महारूद्राभिषेक महाकालेश्वर मन्दिर के पुरोहितों एवं पुजारियों ने सम्पन्न कराया। महारूद्राभिषेक पूजन में मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह एवं पुत्र कार्तिकेय सिंह व कुणाल सिंह भी शामिल हुए। पूजन शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में करवाया गया। पूजन के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जन-प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिवंगत पुजारी की बेटी को सौंपा सहायता राशि का चेक।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकालेश्वर मन्दिर में महारूद्राभिषेक पूजन के बाद मन्दिर के दिवंगत पुजारी महेश शर्मा (उस्ताद) की सुपुत्री सृष्टि शर्मा को 11 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। यह राशि महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा स्वीकृत की गई थी।