इंदौर : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने संभाग आयुक्त पवन शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व की तरह सावन माह में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए खंडवा रोड पर 1 माह तक भार वाहन प्रतिबंधित किए जाने की मांग की।संभाग आयुक्त पवन शर्मा का इसपर कहना था कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। पुरानी फाइल और आर्डर देखकर निर्णय लिया जाएगा श्री नेमा ने संभागायुक्त से कहा कि इस आर्डर में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और इंदौर कलेक्टर एरिया प्रभावित होता है, इसलिए यह ऑर्डर संभाग आयुक्त स्तर पर ही जारी किए जाते हैं। पूर्व में भी इस तरह के आर्डर जारी हुए है और उसकी मांग भी मेरे द्वारा ही की गई थी। नेमा ने आग्रह किया की इस वर्ष यह ऑर्डर ज्यादा जरूरी है क्योंकि 2 वर्षों के अंतराल के बाद कावड़ यात्री ज्यादा संख्या में यात्रा में सम्मिलित होंगे, साथ ही खंडवा रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, इससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। इन सब परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रतिबंध जरूरी है। संभाग आयुक्त ने पूर्व मैं किए ऑर्डर को देखकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
श्रावण माह में खंडवा रोड पर प्रतिबंधित हो भारी वाहनों का आवागमन – नेमा
Last Updated: July 11, 2022 " 04:37 pm"
Facebook Comments