24 अगस्त को इंदौर आएंगे महंत नृत्य गोपालदास महाराज।
एक लाख अभिमंत्रित रक्षा सूत्र इंदौर के श्रद्धालुओं को वितरित करेंगे।
इंदौर : श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज 24 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान
देश के प्रमुख धर्माचार्यों तथा विशिष्टजनों की मौजूदगी में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। नगर पालिक निगम इंदौर व देव से महादेव वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में ये अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में यह अभिनंदन समारोह संपन्न होगा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में है अहम योगदान।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूदेव नृत्य गोपालदास महाराज को सनातन धर्म के प्रति दिए गए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया जाएगा। ये वो दिव्य संत है जिनके अथक संघर्षों की वजह से ही अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं। इस अवसर पर गुरुदेव राम वन गमन पथ से जुड़े हुए समस्त तीर्थों की पवित्र माटी एवं राम वन गमन से संबंधित समस्त तीर्थों के जल से शमी वृक्ष, पारिजात एवं तुलसी के पौधे का रोपण भी करेंगे।
इंदौर के श्रद्धालुओं को वितरित करेंगे अभिमंत्रित रक्षा सूत्र।
महापौर भार्गव व पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि नृत्य गोपालदास महाराज अयोध्या के श्री राम मंदिर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा रामरक्षा स्तोत्र से अभिमंत्रित लगभग 1 लाख सिध्द रक्षा सूत्र और दिव्य प्रसाद इंदौरवासियों को आशीर्वाद स्वरूप वितरित करने हेतु अपने साथ लेकर आ रहे हैं। ये रक्षा सूत्र दि. 25.8.24 पितृ पर्वत पर श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे।
24 अगस्त को होगा नागरिक अभिनंदन।
महापौर भार्गव और आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि 24 अगस्त को इंदौर आकर महंतजी पितृ पर्वत जाएंगे, वहां पूजा अर्चना कर पौधरोपण करेंगे। उसके बाद शाम 6 बजे सयाजी होटल की वृंदावन वाटिका में महाराज जी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।