इंदौर : दशहरा मैदान पर चल रहे नौ दिवसीय “सबके राम” राम जन्म उत्सव मेले का समापन रविवार को हुआ। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की प्रतिकृति को निहारने और भगवान श्रीराम दरबार के दर्शन करने रामनवमी पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे । 9 दिनों में करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने राम मंदिर के दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया।
उत्सव समिति के महेंद्र चौहान प्रवीणा अग्निहोत्री और अमित जैन ने बताया कि रविवार को सुबह के सत्र में भगवान का अभिषेक किया गया और राम रक्षा स्त्रोत ,श्री सूक्त, पुरुष सूक्त के साथ हवन कर 108 आहुतियां अर्पित की गई। दोपहर 12:00 बजे भगवान श्रीराम का प्रकट उत्सव मनाया गया। इस दौरान फूलों की वर्षा करके प्रभु श्रीराम की आरती की गई। शाम को 1100 से अधिक दीपक लगाकर भगवान के जन्मोत्सव का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। गोबर से बने दीपक लोक संस्कृति मंच द्वारा उपलब्ध कराए गए। इसी के साथ राम दरबार के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किए गए और भगवान गणेश, श्रीराम, शिवशंकर, मां अंबे और पवनपुत्र हनुमान की आरती की गई । रात्रि 8:00 बजे राम स्तुति और राम वंदना के साथ इस उत्सव मेले का समापन किया गया।