इंदौर : श्री अरबिंदो अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण में इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक क्यूविस समग्र ऑटोमेटिक रोबोट एवं गायनिक, किडनी, कैंसर और मोटापे की सर्जरी में उपयोग किए जाने वाले डा विन्ची रोबोट का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। 29 दिसंबर को शाम 5 बजे सीपी तिवारी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश सरकार के जल संवर्धन मंत्री तुलसीराम सिलावट होंगे। उक्त जानकारी विवि के प्रति-कुलाधिपति डॉ. महक भंडारी ने दी। उन्होंने बताया कि अतिथिद्वय हाइब्रिड ऑपरेटिंग रूम और रोबोटिक सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रोबोटिक सिस्टम्स पर हैंड्सऑन एक्सपीरियंस का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
बता दें कि श्री अरबिंदो विश्वविद्यालय, निजी क्षेत्र का मध्य भारत का ऐसा पहला चिकित्सा विश्वविद्यालय है जहाँ समुचित इलाज के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेटिक रोबोटिक सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।