संघ कार्यालय इंदौर में मनाया गया छड़ी पूजन महोत्सव

  
Last Updated:  September 3, 2023 " 06:32 pm"

इंदौर : वीर गोगा नवमी के पूर्व छड़ी पूजन की परम्परा को निभाते हुए डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा अर्चना कार्यालय,रामबाग पर छड़ी पूजन महोत्सव मनाया गया।पूजन में समग्र हिंदू समाज ने सहभागिता की। प्रमुख रुप से इंदौर विभाग के संघ चालक शैलेन्द्र महाजन,ईश्वर हिंदुजा,अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर,गोरेलाल वागलेचा,दीपक जैन, अमृतलाल नाहर,अरविंद बागड़ी,नितिन धारकर,जितेंद्र करोतिया, कृष्णवल्लभ डाबी,राकेश यादव, अशोक राठी, जगदीश कुशवाह, हेमंत मालवीय,कमलेश खंडेलवाल आदि ने छड़ी पूजन में भाग लिया।

समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिंदूजा एवं सचिव राकेश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष गोगा नवमी के पूर्व छड़ी पूजन महोत्सव रामबाग अर्चना कार्यालय पर मनाया जाता है।इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से छड़ी निशान लेकर पंचायतें आई।महावाल्मीकि पंचायत से मुकेश करोसिया, रवि खोखर,अरविन्द चावरे,जमींदारी पंचायत से सूरज कल्याणे, भगत अतुल,सोनू बॉयत, राजू बोयत,
छावनी पंचायत से प्रेमचंद खलीफा, राजा ताक छड़ी लेकर परिवार सहित टोलियां आई।अर्चना कार्यालय पर समग्र हिंदू समाज ने छड़ी पूजन में हिस्सा लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *