शुक्ला का स्वागत करते हुए बोले विजयवर्गीय, “पहले तेरी गाली सुनी, अब तुझे भी पार्टी में लेना पड़ रहा है।”
इंदौर : पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। भोपाल में बीजेपी कार्यालय में सुरेश पचौरी के साथ उन्होंने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान वहां मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला का स्वागत तो किया पर अपने मन की पीड़ा को व्यक्त करने से भी नहीं चुके। बोले “साले पहले तेरी गाली सुनी, अब तुझे भी पार्टी में लेना पड़ रहा है। हालांकि संजय शुक्ला ने मै आप का बच्चा हूं कहकर उनके पैर छू लिए।
विजयवर्गीय के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव।
दरअसल,विधानसभा चुनाव में क्षेत्र क्रमांक एक से कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर संजय शुक्ला ने बीजेपी प्रत्याशी रहे कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उस दौरान उन्होंने विजयवर्गीय को बाहरी प्रत्याशी बताने के साथ उनपर कई आरोप लगाए थे। चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय को बंपर जीत मिली और बात आई गई हो गई। शनिवार को जब प्रतिद्वंदी रहे संजय शुक्ला भी सुरेश पचौरी के साथ बीजेपी में शामिल हुए तो कैलाश विजयवर्गीय की पीड़ा सामने आ गई और वे बोल पड़े कि “साले पहले तेरी गाली सुनी, अब तुझे भी पार्टी में लेना पड़ रहा है।” इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद थे। मौके की नजाकत को भांपते हुए संजय शुक्ला ने तत्काल कैलाश विजयवर्गीय के पैर छू लिए और बोले ‘मैं आपका ही बच्चा हूं।’ उनके ये कहते ही माहौल हल्का हो गया। हालांकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कही गई इस बात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि विजयवर्गीय, संजय शुक्ला को बीजेपी में लेने के हक में नहीं थे पर उनकी नहीं चली और शुक्ला की बीजेपी में एंट्री हो गई। उनके आने से आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में बीजेपी में क्या नए समीकरण बनते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।