इंदौर : अपने रेखांकनों से राष्ट्रीय कला फलक पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके शहर के चित्रकार संदीप राशिनकर को उनके कला अवदान के लिए अखिल भारतीय पुष्पांजलि कला सम्मान से सम्मानित किया गया। पत्रिका पुष्पांजलि द्वारा चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम ‘प्रेम पूर्णिमा’ में उन्हें यह सम्मान देश के लोकप्रिय गीतकार डॉ . विष्णु सक्सेना द्वारा डॉ.कीर्ति काले , गोविन्द मूंदड़ा, डॉ. ऋचा चतुर्वेदी एवं डॉ. राजीव राज की उपस्थिति में दिया गया।
पूर्णिमा की रात में खुले परिसर में प्रेम गीतों को समर्पित इस ऐतिहासिक आयोजन के पूर्व पुष्पांजलि पत्रिका के संपादक गोविन्द मूंदड़ा की कृति
” गोविन्दम ” का विमोचन सर्वश्री रामगोपाल मूंदड़ा, विजय राघवन व संदीप राशिनकर ने किया। इस अवसर पर सुरेश तांतेड़ , गीता , पुष्पा मूंदड़ा, तेजराज गहलोत , शोभा चौरड़िया , मन मालपानी ,श्रीति राशिनकर , गिरिराज मूंदड़ा,अरुणा मुनोत, डॉ.ज्ञान जैन के अलावा बड़ी संख्या में सुधि श्रोता उपस्थित थे।