इंदौर : अपनी विशिष्ठ रेखांकन शैली से राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके चित्रकार संदीप राशिनकर की अभिनव चित्रकृति ” संदीप राशिनकर के विशेष रेखांकन फीचर ” की सॉफ्ट कॉपी को चेन्नई की प्रतिष्ठित पत्रिका ” पुष्पांजलि ” ने अपने मई अंक के संस्करण द्वारा लोकार्पित किया।
बता दें कि संदीप द्वारा विकसित अभिनव ” रेखांकन फीचर ” को संपादक गोविन्द मूंदड़ा निरन्तर अपनी विशिष्ट पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित करते आ रहे हैं। हाल ही में इसी के संग्रह को वहाँ जारी किया गया।
चेन्नई में सॉफ्ट कॉपी में जारी इसी विशेष चित्रकृति की पुस्तक का विमोचन पुणे में साहित्य प्रेमी मंडल, नांदेड़ सिटी की उपस्थिति में किया गया। श्रेयस, मेघना और मंडल के संयुक्त संयोजन में आयोजित इस आत्मीय प्रसंग पर
श्रीमती व श्री अभिराम रोंगे , दिगम्बर बोपरडीकर ,श्रीमती व श्री नागनाथ कवठेकर , श्रीमती व श्री पोद्दार , जोशी , श्रीति , संध्या , अमोल ,सुनील वेलनकर आदि कला प्रेमी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि कला क्षेत्र में अपने नवाचार के लिए चर्चित संदीप ने एलीवेशनल म्यूरल्स , आर्ट एंड एस्थेटिक्स , ब्रास- स्टील वेंचर जैसे क्षेत्र में किए अपने वृहद सृजन से कला क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है । “रेखांकन फीचर ” भी संदीप द्वारा किया गया एक नया नवाचार है जिसमें विषय विशेष को केंद्रित कर रेखांकनों के सृजन से एक कला वितान रचा जाता है।
संदीप राशिनकर के विशेष रेखांकन फीचर का लोकार्पण
Last Updated: May 11, 2022 " 05:54 pm"
Facebook Comments