इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने टीकाकरण महाअभियान के दौरान शहर के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी। टीका लगवाने के लिये आए नागरिकों से चर्चा की और उनके अनुभव जाने। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नागरिकों का हौसला बढ़ाकर उनसे कहा कि वे दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. शर्मा ने रणजीत हनुमान मंदिर, सिलीकान सिटी में बनाए गये टीकाकरण केन्द्रों को देखा। उन्होंने वहां के स्टॉफ से चर्चा भी की। डॉ. शर्मा ने दशहरा मैदान और एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशन स्कूल में बनाए गए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने नागरिकों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने टीका लगा रहे स्टॉफ से भी चर्चा की और उनका हौसला बढ़ाया। संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने नागरिकों को टीकाकरण के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
संभागायुक्त ने कलेक्टर के साथ किया भ्रमण, टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Last Updated: June 22, 2021 " 01:09 am"
Facebook Comments