पूजा गर्ग ने कैंसर जागरूकता के अपने प्रयासों के बारे में बताया।
इन्दौर : संभागायुक्त दीपक सिंह ने कैंसर जागरूकता की प्रेरक यात्रा में सहभागिता करने वाली अंतरराष्ट्रीय पैराप्लेजिक खिलाडी पूजा गर्ग का सम्मान किया। उन्होंने पूजा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे समाज के लिए एक प्रेरणा है। विषम स्थिति में भी अपने जोश और जुनून से वे0 समाज को एक संदेश देने के कार्य में लगी हैं।
संभागायुक्त ने पूजा को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईडीए सीईओ आर.पी. अहिरवार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूजा गर्ग ने अपनी जीवन यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि पूजा गर्ग इंडिया टीम की कयाकिंग और केनों की पैरा एथलीट है। 2010 में एक स्पाइनल इंजरी होने से शारीरिक रूप से अक्षमता के बावजूद वे समाज के लिए प्रेरणा हैं। वे कैंसर फाइटर भी है। 25 अक्टूबर 2024 को उन्होंने इंदौर से नाथुला दर्रा तक 4500 किलोमीटर की कैंसर जागरूकता यात्रा फोर व्हीलर बाइक से की। एक नेक मकसद के साथ वे कैंसर जैसी भयानक बीमारियों से किस तरह से लड़ना है और डरना नहीं हैं। इस बात का संदेश जन-जन तक पहुंचा रही है। इस यात्रा का शीर्षक उन्होंने ठान लिया तो, ठान लिया रखा था। इस यात्रा के तहत वे जिस भी शहर और गांव से गुजरी उन्होंने आमजन को कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। पूजा ने बताया कि नाथुला पहुंचने पर इंडियन आर्मी ने उन्हें एक स्पेशल प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इंदौर सहित पूरे भारत में वे कैंसर जागरूकता के लिए लगातार प्रयास कर रही है।