फ्लाईओवर के निचले हिस्से में सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश।
इंदौर : दीपक सिंह संभाग आयुक्त व अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन फ्लाईओवर भंवरकुआ एवं खजराना का सघन निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय अधिकारी आरपी अहिरवार उपस्थित थे। अहिरवार ने बताया कि संभाग आयुक्त सह अध्यक्ष दीपक सिंह ने दोनों फ्लाईओवर की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि खजराना एवं भंवरकुआ फ्लाई ओवर का कार्य क्रमशः 85 एवं 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। खजराना फ्लाईओवर की एक ओर की भुजा यातायात आरंभ करने के लिए लगभग तैयार है! केवल क्यूरिंग और बिजली का कार्य शेष होने के कारण उस पर से अभी यातायात नहीं निकाला जा रहा है ।
अध्यक्ष दीपक सिंह ने फ्लाईओवर के निचले हिस्से के सौंदर्यीकरण के संबंध में योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भंवरकुआ चौराहे पर शहर में पढ़ने आए विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से यहां फ्लाईओवर के निचले हिस्से में विद्यार्थियों के लिए अनुकूल व्यवस्था की जाना चाहिए जिसमें बीआरटीएस तक पहुंच मार्ग एवं अन्य आमोद प्रमोद की व्यवस्था प्रमुख है । खजराना फ्लाई ओवर के निचले हिस्से में भी अष्टविनायक गणपति जी से संबंधित स्कल्पचर्स को करने की संभावना पर विचार करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री मुंद्रा कार्यपालन यंत्री केडी भल्ला प्राधिकरण के आर्किटेक्ट प्रवीण चौरसिया जितेंद्र कोचर सहित वरिष्ठ अधिकारी, निर्माण एजेंसी के इंजीनियर एवं पीएमसी कंपनी के वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित थे।