इंदौर : संस्कार भारती की रामेश्वर इकाई ने गुरु पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को इंदौर के दो कला साधक और नृत्य गुरु पुरु दाधीच और डॉ. सुचित्रा हरमलकर का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया। ये दोनो विभूतियां कई नामांकित पुरस्कारों और सम्मानों से विभूषित हो चुकी हैं।
इस अवसर पर रामेश्वरम इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्निहोत्री, महामंत्री रोहित अग्निहोत्री , कोषाध्यक्ष राधिका संत और मातृ शक्ति प्रमुख विनीता कोठरी उपस्थित थे।
Facebook Comments