इंदौर : संस्था विकास मित्र दृष्टि – 2050 ने धरोहर क्षेत्र राजवाड़ा के फुटपाथ कारोबारियों को शांति पथ हाट बाजार में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है। संस्था पदाधिकारियों ने महावीर मार्ग, कृष्ण पुरा, छत्री मार्ग, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग के मध्य भाग धरोहर क्षेत्र घोषित किया जाए।
राजवाड़ा के आसपास संचालित बस, मैजिक,अन्य वाहनों का पार्किंग प्रतिबंधित कर फुटपाथ करोबार शान्ति पथ पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव सांसद शंकर लालवानी, जिला कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी मनीष कपूरिया को दिया । सांसद लालवानी ने प्रस्ताव के भौतिक सत्यापन पर सहमति जताई ।
विकास मित्र दृष्टि 2050 के किशोर कोडवानी ने बताया कि नये नये प्रयोगों से समय निकलता जा रहा है । 17% प्रति वर्ष की गति से बढ़ते वाहनों से यातायात उलझता जा रहा है ।राजवाड़ा इन्दौर दिल है बार बार सर्जरी नहीं, बायपास करना होगा । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1,2,3 के अधिकांश ग्राहकों से संबंधित राजवाड़ा फुटपाथ करोबार है । इसलिए शान्ति पथ उपयुक्त रोड़ है । वर्तमान में इस मार्ग पर यातायात नहीं के बराबर है पर स्थित है ।