वामा साहित्य मंच के बैनर तले सुजाता देश पांडे के काव्य संग्रह “रिमझिम” का विमोचन।
इंदौर : वामा साहित्य मंच के बैनर तले मध्यभरत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुजाता देशपांडे के काव्य संग्रह “रिमझिम” का विमोचन किया गया मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे थे। गायक कलाकार संतोष अग्निहोत्री, पद्मा राजेंद्र और साहित्यकार हरेराम वाजपई विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे। वामा सचिव शोभा प्रजापत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास दवे ने अपने उद्बोधन में कहा, इस मिट्टी की तासीर है कि यहाँ के युवा देश के लिए प्राणोत्सर्ग कर जाते हैं।उन्होंने कहा कि सकारात्मकता पाने के लिए प्रकृति का संग होना आवश्यक है, जो सुजाता जी की रचनाओं में दिखाई देता है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वामा सचिव शोभा प्रजापत ने लेखिका सुजाता देशपांडे को बधाई देते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित की।
बता दें कि पुस्तक ‘रिमझिम’ के कवर पेज को आर्किटेक्ट निहारिका तारे ने डिजाइन किया है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना स्मिता मोकाशी द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथि स्वागत अलका करंदीकर, अभय तारे और सुगंधा गणेश ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ उन्मेखा तारे ने किया।आभार डॉ सुवर्णा लपालीकर ने माना ।कार्यक्रम में डॉ.एमआय कुरैशी,डाक्टर निहार गीते, गोविन्द सिंघल,संगीता अग्निहोत्री, वैशाली नजाण सहित अनेक साहित्य, खेल,संगीत व शिक्षा जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।