भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ एमजी रोड थाना में की शिकायत।
इंदौर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा द्वारा दिए गए देश विरोधी बयान को लेकर एमजी रोड थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता एमजी रोड थाने पहुंचे जहां कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के देश विरोधी बयान से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
सज्जन वर्मा का बयान दुर्जनों वाला है।
सौगात मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का नाम सज्जन है लेकिन उनके विचार दुर्जनों वाले है, उनके द्वारा दिए गए देश विरोधी बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उनका बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना एवं देश का माहौल खराब करने के लिए उकसाने वाला है ।बांग्लादेश में हुए उग्र आंदोलन और तख्तापलट जैसी स्थिति भारत देश में निर्मित होने और प्रधानमंत्री निवास सहित अन्य नेताओं के निवास पर कब्जा करने वाली बात करना उनकी दूषित विचारधारा एवं आतंकवाद समर्थित मानसिकता को उजागर करती है। पहले भी सज्जन सिंह वर्मा एवं कांग्रेस द्वारा आतंकवादियों के समर्थन में बयान दिए जाते रहे हैं। कांग्रेस की मानसिकता भी आतंकवादियों वाली है जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले कन्हैया कुमार जैसों को टिकट देने का काम करती है।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में निक्की राय,सनी टुटेजा, विक्की रघुवंशी,नाना चौधरी, अमित पालीवाल,अजय अग्निहोत्री, राहुल ठाकुर एवं विकास यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य मोर्चा कार्यकर्ता शामिल थे।