सतर्कता व सावधानी बरतकर ही साइबर अपराधों से हो सकता है बचाव : पुलिस आयुक्त

  
Last Updated:  February 12, 2025 " 01:06 pm"

सायबर सुरक्षा मेले के साथ सायबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक का समापन।


मेंलें में सायबर जागरूकता के विभिन्न स्टाल्स व कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक करने का प्रयास।
सायबर चित्रकला, स्लोगन, क्विज व ओपन माइक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन। अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेताओ को किया पुरस्कृत।

इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुष लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्यों से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 1 से 11 फरवरी तक चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के परिपेक्ष्य में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी विगत ग्यारह दिनों से लगातार उक्त अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अभियान के समापन अवसर पर मंगलवार दिनांक 11 फरवरी को इन्दौर पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा व इंटरनेट मेला का आयोजन किया गया।

गांधी हॉल इंदौर मे आयोजित सायबर मेले का शुभारंभ पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, सभी ज़ोन के डीसीपी, डीसीपी क्राइम व ट्रेफिक, अन्य अधिकारी/कर्मचारी, मेले के प्रायोजक, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स व आम नागरिक उपस्थित रहें।

इस अवसर पर सायबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता हेतु एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दण्डोतिया एवं विभिन्न सायबर वॉलियटिर्स वं संस्थाओं के सहयोग से 26 लोगों की टीम द्वारा बनाया एक वीडियों सांग भी लांच किया गया, जिसमें विभिन्न सायबर फ्रॉड से बचने के लिये ध्यान रखने वाली सावधानियों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे लोग इन अपराधों के प्रति जागरूक हो सके।

इस अनूठे मेेलें में सायबर अपराधो के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिये विभिन्न कंपनियों व संस्थानों ने अपने स्टाल्स भी लगाएं जिनका अवलोकन पुलिस कमिश्नर इंदौर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया और पुलिस के साथ जनजागृति की इस मुहिम से जुड़ने के लिये संबंधित संस्थाओं की सराहना की ।

मेलें मेे विभिन्न कार्यक्रम जैसे अदभुत कम्युनिटी द्वारा नुक्कड़ नाटक, अक्सा इंटरनेशनल द्वारा सायबर अवेयरनेस की एयर होस्टेस के तरीके से सोशल अपील, विभिन्न वीडियो आदि का प्रदर्शन किया गया। सायबर जागरूकता हेतु चित्रकला, स्लोगन, क्विज व ओपन माइक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ओपन माइक प्रतियोगिता-
प्रथम- अनन्या चौहान
द्वितीय- शुभांगी द्विवेदी
तृतीय पूर्ति करंदीकर।
चित्रकला प्रतियोगिता-स्कूल वर्ग मे ं
प्रथम- निषा तंवर, द्वितीय- वाणी जैन, तृतीय-निषा पटेल, प्रोत्साहन-निराली परक को दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता कॉलेज वर्ग में –
प्रथम- नजनीर बेग, द्वितीय-झलक ओझा, तृतीय- आशी मारोठिया, सांत्वना पुरस्कार अनिल त्यागी को दिया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता-
प्रथम स्थान-प्रेरणा, द्वितीय- अरशद अंसारी तृतीय स्थान हिमा को मिला।विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इस पूरे अभियान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न संस्थाओं, सहयोगियों व पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, विगत 11 दिनों से उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज, कालोनियों/बस्तियों, बैंक, होटल/रेस्टोरेंट, सिनेमाघरो, प्रमुख मॉल्स, बाजारों हर जगह जाकर, बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंचकर, सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम कर, लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। वर्तमान तकनीकि दुनिया के इन अपराधों से बचाव, सतर्कता व जागरूकता ही है, अतः हम सभी सावधानीपूर्वक अपनी डिजीटल लाइफ में सावधानी बरते तो इन अपराधों से बहुत हद तक बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि इन्दौर पुलिस उक्त जागरूकता कार्यक्रमों को पूर्व से ही कर रही थी और आगे भी जनजागृति के कार्यक्रम निरंतर चलते रहेगें। उन्होंने मेले व अभियान में सहयोग करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को धन्यवाद दिया तथा उक्त सफल आयोजन पर पूरी टीम को बधाई भी दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *