किन्नर समाज के बीच विवाद खड़ा कर धर्मांतरण के लिए बनाती है दबाव।
सोना मंगलानंद गिरि गुरु और साथी किन्नरों ने सपना गुरु पर लगाए गंभीर आरोप।
इंदौर : शहर में किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के बीच एक गुट ने मीडिया के समक्ष आकर अपना पक्ष रखा।
सपना गुरु ने दिया विवाद को सांप्रदायिक रूप।
किन्नर सोना मंगला नंदगिरि गुरु के नेतृत्व में इंदौर प्रेस क्लब में पहुंचे गोल्डन मिश्रा, सिमरन कुंवर, रोली, टीना, नेत्रा, अंकिता, पूजा, कल्पना व गुंजन गुरु सहित अन्य ने प्रेसवार्ता के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि सारे फसाद की जड़ सपना गुरु है। उसी ने किन्नर समुदाय के बीच स्प्रदायिकता फैलाई और उन्हें हिंदू – मुस्लिम में बांटने का प्रयास किया।
धर्मांतरण के लिए बनाती है दबाव।
किन्नर सोना मंगला नंदगिरि का कहना था कि सपना गुरु दो बार हज कर चुकी हैं। उन्होंने राजा हाशमी नामक युवक को अपने साथ रखा है। दोनों मिलकर हम सनातनी किन्नरों को प्रताड़ित और शोषित करके इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते हैं।
पंचों ने सपना गुरु को पद से हटा दिया है।
सोना मंगलानंद गिरि और अन्य किन्नरों का कहना था कि उनके समुदाय पर हुकूमत करने के लिए ही सपना गुरु नित नए षडयंत्र रचती रहती हैं। उनकी हरकतों के कारण ही किन्नर समाज की पंच कमेटी ने उन्हें पद से हटा दिया है।
सीमा गुरु और उनके साथियों पर झूठे आरोप लगाए।
किन्नर गुरु सोना मंगलानंद गिरि का कहना था कि सपना गुरु ने ही दबाव डालकर सीमा गुरु और उनके साथियों के खिलाफ झूठे आरोप लगवाए। हकीकत यह है कि सीमा गुरु और उनके चेलों ने कभी भी हमें परेशान नहीं किया। हमने उनके खिलाफ दर्ज कराई सभी शिकायतें वापस ले ली हैं।
सपना गुरु के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई।
सोना मंगलानंद गिरि और साथी किन्नरों ने पुलिस से मांग की है कि वह सपना गुरु,उसके साथी राजा हाशमी, काजल व सोनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। ये लोग किन्नर समाज में विवाद खड़ा कर उसे बांटना चाहते हैं। इससे समाज की बदनामी हो रही है। हम चाहते हैं कि सारे विवाद खत्म हों और किन्नर समाज एकजुट होकर रहे।